10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले महीने से जंक्शन पर मिलने लगेगी मल्टी काॅम्पलेक्स की सुविधा

एक ही छत के नीचे पूरी होंगी यात्रियों की हर जरूरत यहां-वहां जाने के जरूरत नहीं, स्टेशन परिसर में ही मिलेगा सबकुछ 25 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है कॉम्प्लेक्स गया : गया शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. गया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों को अब एक ही छत […]

एक ही छत के नीचे पूरी होंगी यात्रियों की हर जरूरत

यहां-वहां जाने के जरूरत नहीं, स्टेशन परिसर में ही मिलेगा सबकुछ
25 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है कॉम्प्लेक्स
गया : गया शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. गया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों को अब एक ही छत के नीचे हर सुविधा मिलेगी. गया रेलवे स्टेशन परिसर में 25 करोड़ के लागत से मल्टी कॉम्पलेक्स बनाया गया है. अगले माह से गया आने वाले रेल यात्रियों को जंक्शन परिसर में अब अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. मल्टी कॉम्पलेक्स लगभग तैयार हो गया है. यह जुलाई माह से चालू हो जायेगा. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के कारण यहां देश-विदेश के यात्री आते हैं, पर उनके लिए गया रेलवे स्टेशन पर कोई विशेष सुविधा नहीं है. ट्रेन विलंब है या यात्रियों को आराम करना है तो परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब ये परेशानियां दूर हो जायेंगी.
अत्याधुनिक
सुविधाओं से लैस काॅम्पलेक्स में सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. गौरतलब है कि मल्टी कॉम्प्लेक्स को लेकर काफी दिनों से यात्रियों में उत्सुकता है.
क्या-क्या होंगी सुविधाएं
यात्रियों के लिए दो लिफ्ट और एक लिफ्ट के लिए होगी. 90 एसी रूम बनाये गये हैं. इसमें यात्री ठहर सकेंगे. पहली बिल्डिंग में एक रेस्टोरेंट व 20 दुकानें होगी. दुकानों के आवंटन के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. एक छत के नीचे ही रेस्टोरेंट, खाने-पीने, साइबर कैफे सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होगी.
अप्रैल तक ही पूरा होना था काम
गया रेलवे परिसर में 2017 अप्रैल में ही बन कर तैयार होना था. लेकिन, तकनीकी कारणों के कारण यह काम पूरा नहीं हो सका. बता दें कि गया रेलवे स्टेशन पर का काम समय सीमा पार कर गया है. लेकिन, फिर भी पूरा नहीं हो सका. इसे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर इंजीनियरों की, जिससे समय काम पूरा हाेने में देर हुई.
क्या कहते हैं इंजीनियर
इस संबंध में अारएलडीए इंजीनियर प्रमोद तिवारी ने बताया कि मल्टी कॉम्पलेक्स जुलाई माह तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसका उद्घाटन 31 मार्च को होना था. लेकिन, कुछ काम बाकी रह जाने के कारण उद्घाटन नहीं हो सका. लेकिन,जुलाई तक इसे पूरा कर उद्घाटन कर दिया जायेगा. इसके बाद रेल यात्रियों को इस मल्टी कॉम्पलेक्स के अंदर हर सुविधा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें