गया : अब रेल यात्रियों को सफर के दौरान खाना खाने का मन किया तो वह एटीएम कार्ड से खाना खरीद सकते हैं. पहले रेल यात्रियों को कैटरिंग सेवा के तहत अधिक पैसे लेकर खाना दिया जाता था और खाने का बिल भी नहीं दिया जाता था. रेल यात्रियों के मांगने पर कैटरिंग सेवा से जुड़े कर्मचारी बड़ी मशक्कत के बाद खाने का बिल दिया करते थे लेकिन, अब स्थिति बदलने जा रही है. प्रतिदिन ट्रेन की कैटरिंग सेवा के विरुद्ध आनेवाली हजारों शिकायतों को देखते हुए रेलवे ने एक नयी योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य ट्रेन में कैटरिंग कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ ही पैसेंजर सर्विस को बेहतर बनाना है.
Advertisement
अब ट्रेनों में एटीएम कार्ड से खरीद सकेंगे भोजन, वेंडरों को दी जायेगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन
गया : अब रेल यात्रियों को सफर के दौरान खाना खाने का मन किया तो वह एटीएम कार्ड से खाना खरीद सकते हैं. पहले रेल यात्रियों को कैटरिंग सेवा के तहत अधिक पैसे लेकर खाना दिया जाता था और खाने का बिल भी नहीं दिया जाता था. रेल यात्रियों के मांगने पर कैटरिंग सेवा से […]
यात्रियों को होना पड़ेगा जागरूक
रेल यात्रियों को अब जागरूक होना पड़ेगा. गौरतलब है कि बिल न देने पर खाना मुफ्त मिलने की स्कीम 31 मार्च 2018 से कुछ ट्रेनों में यह सुविधा लागू कर दी गयी है. दरअसल, पैसेंजर्स की शिकायत आ रही है कि खाना परोसनेवाले कैटरिंग स्टाफ खाने का बिल नहीं देते हैं और बहाना भी बनाते हैं कि उनके पास बिल बुक ही नहीं है लेकिन, अब कैटरिंग स्टाफ बहाना नहीं बना सकते हैं. क्योंकि उनके हाथ में रेलवे अधिकारियों के द्वारा प्वाइंट ऑफ सेल की सुविधा होगी जो पूरी तरह से कैशलेस होगी.
जल्द मिलेगी सुविधा
अब जल्द ही वेंडरों के हाथ में कैशलेस की सुविधा दी जायेगी. अब रेल यात्री खाने लेने के समय एटीएम कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें मौके पर ही खाने का बिल दिया जायेगा. रेलवे द्वारा वेंडरों को कैशलेस बनाने की दिशा में उन्हें प्वाइंट ऑफ सेल मशीन मुहैया करायी जायेगी ताकि वेंडर सवारियों से ज्यादा कीमत नहीं वसूल सकें. यह सेवा सभी ट्रेनों में जल्द ही शुरू होने जा रही है.
रेलवे ने गठित की टीम
कैटरिंग कंपनियों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए पैंट्री कार की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. यह टीम कैटरिंग कंपनियों की जांच करेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों से फीडबैक लेकर एक सूची तैयार की जायेगी. इसमें रेल यात्रियों का हस्ताक्षर भी अंकित रहेगा. इसकी एक कॉपी मंडल मुख्यालय से लेकर हाजीपुर मुख्यालय तक भेजा जायेगा. इसके बाद दोषी पाये जानेवाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं सीपीआरओ
इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कैशलेस की सुविधा राजधानी ट्रेनों में दी गयी है. अब जल्द ही एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में दिया जायेगा. इसके लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जल्द ही वेंडरों के हाथ में कैशलेस मशीन की सुविधा दी जायेगी और रेल यात्री एटीएम कार्ड से खाने का पेमेंट कर सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे तत्पर है और तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. आगे भी कई नयी सुविधाएं मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement