Advertisement
वायरल वीडियो में दिखा सबूत आरोपित मदाड़ी यादव गिरफ्तार
गया : खिड़की खोलने को लेकर हुए विवाद में रामधनपुर के रहनेवाले अजय कुमार उर्फ गुड्डू की मुहल्ले के ही लोगों द्वारा पीट-पीट कर 19 फरवरी को हत्या करने के मामले में आरोपित मदाड़ी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी रविवार को नयी गोदाम स्थित एक पान की दुकान से की. […]
गया : खिड़की खोलने को लेकर हुए विवाद में रामधनपुर के रहनेवाले अजय कुमार उर्फ गुड्डू की मुहल्ले के ही लोगों द्वारा पीट-पीट कर 19 फरवरी को हत्या करने के मामले में आरोपित मदाड़ी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी रविवार को नयी गोदाम स्थित एक पान की दुकान से की. इस घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आयी, तो गुड्डू की पत्नी रेणु देवी ने मीडिया में बयान देकर व डीआइजी को हत्या का वीडियो सौंप कर कार्रवाई की मांग की.
हत्याकांड के लाइव वीडियो को प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक चैनलों ने प्रमुखता से उछाला. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आयी और मामले के एक आरोपित मदाड़ी यादव की गिरफ्तारी हो सकी. गिरफ्तारी की पुष्टि कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने की है.
10 में नौ आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर : हत्याकांड के बाद इस मामले में 10 नामजद आरोपित बनाते हुए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस अगर पहले तत्परता दिखाती, तो एक भी आरोपित फरार नहीं हो पता. इतना ही नहीं पुलिस सुस्ती के कारण ही आरोपित, गुड्डू की पत्नी को धमकी देने की हिम्मत जुटा रहे थे.सूत्रों का कहना है कि गुड्डू की हत्या के बाद उसकी पत्नी अपने घर में अपराधियों के खौफ से नहीं रह पा रही है. किसी तरह अन्यत्र जगह रह कर गुजारा कर रही है.
गुड्डू जता चुका था हत्या की आशंका
बताया जाता है कि अजय कुमार उर्फ गुड्डू खुद की हत्या किये जाने की आशंका अधिकारियों को पत्र देकर जता चुका था. लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसके आवेदन पर संज्ञान नहीं लिया. हत्या होने के बाद भी अधिकारी बहुत दिनों तक जांच व छापेमारी करने की बात कह कर मामले को टालते रहे जबकि हत्या के बाद वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुड्डू को पीट-पीट कर किसने हत्या की है. इसके बाद भी पुलिस कुछ करने के बजाय बहाना बनाती रही.
अंत में हर जगह से निराश होकर न्याय की गुहार लगाने तीन दिन पहले गुड्डू की पत्नी रेणु डीआइजी के पास पहुंची. डीआइजी कार्यालय से बाहर निकलते ही मीडिया को भी वीडियो की जानकारी दी. अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement