गया : माैसम में आये थाेड़े बदलाव के बाद तपिश फिर बढ़ गयी है. विगत एक अप्रैल काे आयी तेज आंधी के बाद माैसम बदल गया था. इससे पहले आसमान में बादल छाये रहे. दूसरे दिन भी माैसम नरम रहा. तापमान भी पहले की तुलना में लुढ़क गया था. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के मुताबिक अगले चार-पांच दिनाें में पारा 40 डिग्री के करीब हाेने की संभावना है.
10 अप्रैल काे फिर तेज हवा के झाेंके के साथ बूंदा-बांदी की संभावना भी जतायी है. गुरुवार काे गया का अधिकतम पारा 33.4 डिग्री व न्यूनतम पारा 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा. श्री शंकर के मुताबिक 10 अप्रैल तक अधिकतम पारा 39 डिग्री तक जाने की संभावना है. न्यूनतम पारा भी एक से दाे डिग्री ऊपर जायेगा. इसके बाद बेचैन कर देने वाली गर्मी व तपिश हाेगी.