गया न्यूज : मोहनपुर के बगुला पंचायत मुख्यालय पर लगा पहला विशेष कैंप
प्रतिनिधि, बाराचट्टी.
मोहनपुर प्रखंड के बगुला पंचायत मुख्यालय पर जिले का पहला विशेष कैंप लगा. पंचायत सरकार भवन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति टोले में विकास शिविर लगाया गया है. इसका उद्देश्य सरकार की 22 तरह की विकास योजनाओं से अनुसूचित जाति और जनजाति के टोलों को विकास से लवरेज करना है. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अगले दो से तीन महीनों में जिले के सभी टोलों में ऐसे अभियान चलाकर विकास से आच्छादित कर दिया जायेगा. आमलोगों का काम प्रखंड कार्यालय पर सुलभ हो, इसको लेकर अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिये गये. आमतौर पर आरटीपीएस कार्यालय में प्रमाणपत्र बनाने में लोगों को हो रही परेशानियों पर विशेष रूप से निर्देश दिया गया. शिविर में 1261 मामले आये. इनमें से 1078 मामलों का निष्पादन कर दिया गया. मामलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर निष्पादन किया गया.लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण
जिलाधिकारी ने लाभुकों के बीच विभिन्न तरह के कार्डों का वितरण किया. इसके तहत 235 आयुष्मान कार्ड, 89 आधार कार्ड, 78 को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, 49 छोटे बच्चों का आंगनबाड़ी में नामांकन, 59 बच्चों की औपचारिक शिक्षा के लिए दाखिला, 79 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड, 11 लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कार्ड समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया. बगुला पंचायत में तीन नयी योजनाओं का चयन किया गया. इसके तहत बालिका आवासीय विद्यालय के समीप सोखता, सड़क व नाली निर्माण किया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, मोहनपुर के बीडीओ विकास कुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है