आजाद पार्क में चल रहे तीन दिवसीय माेदी फेस्ट कार्यक्रम का समापन
Advertisement
गरीबाें काे समर्पित है माेदी सरकार : सांसद
आजाद पार्क में चल रहे तीन दिवसीय माेदी फेस्ट कार्यक्रम का समापन गया : आजाद पार्क में तीन दिनाें से चल रहे माेदी फेस्ट साेमवार को संपन्न हो गया़ सांसद हरि मांझी ने कहा कि केंद्र की माेदी सरकार गरीबाें काे समर्पित है. गरीबाें के लिए उज्ज्वला याेजना के तहत गरीब महिलाआें काे रसाेई गैस […]
गया : आजाद पार्क में तीन दिनाें से चल रहे माेदी फेस्ट साेमवार को संपन्न हो गया़ सांसद हरि मांझी ने कहा कि केंद्र की माेदी सरकार गरीबाें काे समर्पित है. गरीबाें के लिए उज्ज्वला याेजना के तहत गरीब महिलाआें काे रसाेई गैस के साथ चूल्हे देकर भाेजन बनाने में हाेनेवाली परेशानियाें काे दूर करने का प्रयास किया. छाेटे काराेबारियों के लिए मुद्रा याेजना के तहत कम ब्याज पर लाेन दिया जा रहा है़ सांसद ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक परिवार चाहे वह किसी जाति का हाे,
सबकाे प्रधानमंत्री आवास याेजना के तहत आवास उपलब्ध हाेगा. जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि देश भर में इस सरकार में युवाआें काे राेजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काैशल विकास केंद्राें की स्थापना की गयी है. काैशल विकास के तहत गरीब व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर देश ही नहीं, विदेशाें में राेजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं.
माेदी सरकार ने तीन साल में देश का नाम ऊंचा किया है. माैके पर कंचन कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, डॉ अनुज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्येंद्र पांडेय, इंजीनियर अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव, संजीत कुमार सिंह, अनिल पासवान आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement