आजाद पार्क में माेदी फेस्ट कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया संबोधित
Advertisement
”न खायेंगे, न खाने देंगे” के वादे पर खरी उतरी सरकार
आजाद पार्क में माेदी फेस्ट कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया संबोधित कहा, जीएसटी के लागू होने से कम कीमत पर मिलेगा सामान गया : माेदी सरकार भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने की काेशिश में जुटी है. तीन सालाें में माेदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं. जमाखाेराें व कालाधन जमा करनेवालों पर नाेटबंदी कर […]
कहा, जीएसटी के लागू होने से कम कीमत पर मिलेगा सामान
गया : माेदी सरकार भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने की काेशिश में जुटी है. तीन सालाें में माेदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं. जमाखाेराें व कालाधन जमा करनेवालों पर नाेटबंदी कर शिकंजा कसा गया. जीएसटी के लागू हो जाने से उपभोक्ताओं को कम कीमत पर सामान मिलेगा. जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की सरकार बनी, ताे उन्होंने लोगों से वादा किया कि सरकार न खायेगी और न खाने देगी’, इस वादे पर केंद्र सरकार खरी उतरी है. आजाद पार्क में रविवार को माेदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने उक्त बातें कहीं. मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनायीं.
उन्होंने कहा कि वह कामकाज का लेखा-जाेखा लोकतंत्र के मालिक (जनता) के बीच रखने आये हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है, जो हर साल किये गये कार्यों का लेखा-जाेखा जनता को दे रही है.
उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबाें, दलिताें, आदिवासियाें व अति पिछड़ाें के विकास के लिए समर्पित है. सुदर्शन भगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के ‘हर खेत को पानी व हर हाथ को काम’ के सिद्धांत को पूरा करने की हर संभव कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. वाजपेयी जी ने देशभर में प्रधानमंत्री सड़क याेजना के तहत गांव से शहराें काे जाेड़ने का काम किया था. पिछली यूपीए की सरकार में केवल भ्रष्टाचार का बाेलबाला था. केंद्र सरकार याेजनाएं बना कर राज्य सरकाराें काे लागू करने के लिए भेज देती है. इन याेजनाआें के लिए पैसा भी उपलब्ध कराती है. लेकिन, राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण काम नहीं हो पाता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया. इस माैके पर सांसद हरि मांझी, पूर्व विधायक खान अली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललिता सिंह, क्षितिज माेहन सिंह, डॉ अनुज कुमार, गाेपाल यादव, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, कंचन सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, प्रशांत कुमार, रामराज शर्मा, दीपक पांडेय समेत अन्य माैजूद थे. मंत्री कार्यक्रम के बाद विष्णुपद मंदिर में दर्शन व पूजन कर बाेधगया में महाबाेधि मंदिर का दर्शन करने भी गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement