गुरारू.
थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय छात्रा परी कुमारी की मौत हो गयी. वह गांव के अनिल चंद्रवंशी की पुत्री थी और पांचवीं कक्षा की छात्रा थी. शुक्रवार की देर रात परी अपनी बड़ी बहन के साथ सो रही थी. इसी दौरान उसके गले में विषैले सांप ने काट लिया. परी ने सांप को पकड़कर फेंक दिया, लेकिन उसने दोबारा काट लिया. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तत्काल उसे गया मेडिकल अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया. तीन भाई-बहनों में परी सबसे छोटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

