गया जी. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने बुधवार को गया रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में 7.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की. छह नंबर प्लेटफॉर्म के मिडिल ओवर ब्रिज के रैंप के पास बोरा पड़ा मिला. यात्रियों से पूछताछ में किसी ने इसकी जानकारी नहीं दी. पुलिस ने बोरे को जब्त कर खोलने पर 10 बोतलों में शराब पायी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 293/25 दर्ज की. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

