20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबगंज व मुजफ्फरपुर का सफर होगा आसान, NH परियोजनाओं के लिए एक माह में 13 हजार करोड़ का टेंडर जारी

Four lane road news एक माह के अन्दर लगभग 12,604.51 करोड़ की लागत से कुल 229.282 कि0मी0 लम्बाई के कुल 7 राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं का निविदा निर्गत किया जा चुका है. सरकार का दावा है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है.

साहेबगंज से मुजफ्फरपुर का सफर अब और आसान हो जायेगा. सरकार इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए भारतमाला योजनान्तर्गत विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर रही है. शीघ्र ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी. इसके निर्माण से बिहार के साहेबगंज और मुजफ्फरपुर की दूरी कम हो जायेगी. इसके साथ ही नेपाल जाने वाले लोगों का सफर भी आसान हो जायेगा.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 31 मई को माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के साथ हुई बैठक में सहमति बनी थी प्रदेश में एनएच का हाल को ठीक करना है. इसको लेकर विगत एक माह के अन्दर लगभग 12,604.51 करोड़ की लागत से कुल 229.282 कि0मी0 लम्बाई के कुल 7 राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं का निविदा निर्गत किया जा चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कुल 2097.41 करोड़ की लागत से तीन राष्ट्रीय राजमार्गो के कुल 118.459 कि0मी0 लम्बे पथांश के निर्माण हेतु निविदा निर्गत की गई है. निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19.09.2022 है. इन योजनाओं का कार्य 2 वर्ष के अन्दर पूर्ण करने का लक्ष्य है.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इसके तहत कुल 353.09 करोड़ की लागत से नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227एफ के 34.566 कि0मी0 लम्बे चोरमा से बैरगनियाँ पथांश का 2 लेन में उन्नयन कार्य, कुल 485.31 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 527ए एवं 327इ के कुल 39 183 कि0मी0 लम्बे बकौर-परसरमा-बनगाँव-बैरियाही-महिषी पथांश का 2 लेन में उन्नयन कार्य एवं कुल 1269.01 करोड़ की लागत से नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139डब्लू के 44.80 कि0मी0 लम्बे मानिकपुर से साहेबगंज पथांश का चार लेन में उन्नयन कार्य कराया जाना है.

नवीन ने इन योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139डब्लू का निर्माण कार्य कुल 5 खण्डों में कराया जाना है जिसके प्रथम खण्ड में गंगा नदी पर जे0पी0 सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का निर्माण कराया जायेगा, दूसरे खण्ड में सोनपुर बाईपास से मानिकपुर तक हरित क्षेत्र 4 लेन सड़क एवं गंडक नदी पर नये पुल का निर्माण कराया जायेगा, तीसरे खण्ड में मानिकपुर से साहेबगंज पथांश का निर्माण होना है, जिसका निविदा निर्गत किया गया है। चौथे एवं पांचवें खण्ड के तहत साहेबगंज से अरेराज एवं अरेराज से बेतिया तक 4 लेन चौड़ी सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन कार्य प्रगति में है.

नवीन ने बताया कि धार्मिक गलियारा अंतर्गत स्वीकृत उमगांव से महिषी पथ में उमगांव से लेकर भेजा तक कार्य पूर्व में ही आवंटित कर दिया गया है एवं कोशी नदी पर भेजा-बकौर के बीच 2 लेन पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. बकौर से परसरमा होते हुए बनगाँव, बरियाही को जोड़ते हुए महिषी तक निविदा निर्गत होने से धार्मिक गलियारा के सम्पूर्ण योजना का निर्माण मूर्त रूप लेगा.

उन्होंने कहा कि नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227एफ का निर्माण होने से इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर से बैरगनियां स्थित नेपाल सीमा की सीधी सम्पर्कता प्रदान होगी. यह पथ इण्डो-नेपाल बॉर्डर रोड से इस्ट- वेस्ट कॉरीडोर को भी जोड़ने का कार्य करेगी. इसी पथ पर बैरगनियां में ललबकिया नदी पर पुल निर्माण कार्य इण्डो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना के तहत पूर्व से प्रगति में है.

नवीन ने कहा कि इसके पूर्व राष्ट्रीय उच्च पथ के 4 परियोजनाओं के निर्माण हेतु निविदा निर्गत की गई थी, जिसके तहत कुल 3737.51 करोड़ की लागत से कुल 23.50 कि0मी0 लम्बे 4 लेन दानापुर-बिहटा एलिवेटेड/एट ग्रेड सड़क का निर्माण, कुल 747.48 करोड़ की लागत से 22.70 कि0मी0 लम्बे 4 लेन बहादुरगंज-किशनगंज सड़क का निर्माण, कुल 1027.32 करोड़ की लागत से 50.123 कि0मी0 लम्बे 4 लेन सिवान-मशरख सड़क का निर्माण, कुल 4994.79 करोड़ की लागत से 14.50 कि0मी0 लम्बे 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का निर्माण कार्य शामिल है.

नवीन ने राज्य के सड़क अवसंरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय श्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel