13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट पर कुहासे का डेरा, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा रही बाधित

इससे यात्रियों‘ को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खासकर ठंड को देखते हुए बीमार, बुजुर्ग, महिला व बच्चों‘ को दिक्कत हुई.

दरभंगा. प्रतिकूल मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई व बेंगलुरू रूट पर विमान सेवा प्रभावित रही. जानकारी के अनुसार मुंबई से दरभंगा आने ने वाली विमान करीब 25 मिनट लेट से यहां पहुंची. जहाज दोपहर 01.55 के बजाय दोपहर 02.20 बजे यहां उतरी.

वहीं दरभंगा से मुंबई जाने वाला विमान करीब 20 मिनट लेट से टेक ऑफ किया. जहाज दोपहर 02.30 के बजाय दोपहर 02.50 बजे यात्रियों‘ को लेकर रवाना हुआ, जबकि बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट यहां से करीब दोपहर 3.20 के बजाय दोपहर 3.40 मिनट पर उड़ान भर सकी.

विमान के वहां लैंडिंग में इस वजह से देरी तय है. विदित हो कि जहाज के वहां पहुंचने का समय शाम 05.35 है, लेकिन अब शाम 06.02 बजे विमान के मुंबई पहुंचने की संभावना जतायी जा रही थी. इससे यात्रियों‘ को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खासकर ठंड को देखते हुए बीमार, बुजुर्ग, महिला व बच्चों‘ को दिक्कत हुई.

आज रद्द रहेगी दरभंगा- अमृतसर एक्सप्रेस

मुजफफरपुर. नार्दन रेलवे के बरतारा स्टेशन के पास एनआइएनआइ कार्य को लेकर तीन से सात जनवरी तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इस कारण आज दरभंगा- अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें