10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, देर से उड़े छह विमान, कई फ्लाइटें रद्द, वापस लौटी बेंगलुरु वाली फ्लाइट

कॉकपिट डिस्प्ले में आयी तकनीकी खराबी की वजह से रविवार को गो एयर की बेंगलुरू वाली फ्लाइट को टैक्सी वे से वापस लौटना पड़ा. बाद में मरम्मत होने के बाद 55 मिनट देर से यह विमान उड़ी.

कॉकपिट डिस्प्ले में आयी तकनीकी खराबी की वजह से रविवार को गो एयर की बेंगलुरू वाली फ्लाइट को टैक्सी वे से वापस लौटना पड़ा. बाद में मरम्मत होने के बाद 55 मिनट देर से यह विमान उड़ी. यह घटना दोपहर 12.25 बजे घटी जब गो एयर की फ्लाइट पार्किंग बे से निकल कर टैक्सी वे होते हुए रनवे पर उड़ान भरने के लिए जा रही थी. विमान में 170 यात्री सवार थे. लेकिन टैक्सी वे का लगभग आधा रास्ता पार करने के बाद ही विमान में तकनीकी खराबी का पता पायलट को चला. उसका कॉकपिट डिस्प्ले ठीक से काम नहीं कर रहा था.

ऐसे में विमान को सुरक्षित रूप से उड़ाना संभव नहीं था. लिहाजा पायलट ने विमान को वापस लौटाने का निर्णय लिया और टैक्सी वे से उसे वापस पार्किंग बे में लाया गया. वहां 55 मिनट तक इंजीनियर और तकनीशियनों की टीम ने विमान के कॉकपिट डिसप्ले की मरम्मत की. इस दौरान विमान में बैठे बैठे यात्री उकताते रहे और कई तो फ्लाइट के रद्द होने की आशंका से भी परेशान रहे. पूरी तरह ठीक होने के बाद देरी से दोपहर 1.20 बजे विमान ने बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी.

गो एयर की दिल्ली वाली फ्लाइट रद्द

घने धुंध का असर भी रविवार को विमानों के परिचालन पर देखने को मिला. नयी दिल्ली आने जाने वाली गो एयर की विमान संख्या जी8143/144 को रद्द कर दिया गया.

आज भी रद्द रहेगी दिल्ली वाली फ्लाइट

सूत्रों की मानें तो सोमवार को गो एयर की दिल्ली वाली फ्लाइट जी8131 रद्द रहेगी. यात्रियों को विमान के रद्द होने की पूर्व सूचना भी दी गयी है.

Also Read: Bihar Weather Live: बिहार में और बढ़ेगी ठंड, अब चलेगी शीतलहर, आसमान साफ होते ही तेजी से गिरेगा पारा

देर से उड़े छह विमान

इसके साथ ही घने धुंध की वजह से छह विमान देर से पटना आये और गये. इनकी देरी 15 मिनट से दो घंटे 35 मिनट तक रही.

फ्लाइट संख्या कहां देरी

  • 6E485 बेंगलुरु 15 मिनट

  • SG768 बेंगलुरु 20 मिनट

  • G8274 बेंगलुरु 2.35 मिनट

  • 6E761 दिल्ली 51 मिनट

  • G8133 दिल्ली 20 मिनट

  • 6E6223 मुंबई 51 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें