14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में राजद नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज, गला रेतकर हत्या करने का है आरोप

दिन पूर्व पॉल्ट्री फार्म संचालक की गला रेत कर हुई हत्या के मामले मेंराजद नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नीतीश कुमार उर्फ टोनी की हत्या के मामले में नीतीश कुमार के पिता पिता दुलारचंद यादव ने राजद नेता अरुणेश कुमार यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ दीपनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

नालंदा. दो दिन पूर्व पॉल्ट्री फार्म संचालक की गला रेत कर हुई हत्या के मामले मेंराजद नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नीतीश कुमार उर्फ टोनी की हत्या के मामले में नीतीश कुमार के पिता पिता दुलारचंद यादव ने राजद नेता अरुणेश कुमार यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ दीपनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. नीतीश कुमार के पिता ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि राजद नेता समेत 8 लोगों ने 13 जून की दोपहर पॉल्ट्री फार्म पर सो रहे उनके बेटे नीतीश उर्फ टोनी की गाला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और बाद में गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

गला रेत पर हुई थी हत्या

दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बीघा गांव में बीते 13 जून की दोपहर दुलारचंद यादव के बेटे नीतीश कुमार उर्फ टेनी (18) की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि दोपहर में उनका बेटा मुर्गी फार्म में ही सो रहा था. बेटे से मिलने के बाद वह घर लौट गए थे. कुछ घंटों के बाद वापस मुर्गी फार्म में आये तो देखा कि पहले उनके बेटे की पहले रस्सी से गला दबाने की कोशिश की गयी. उसके बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. फिर शव के ऊपर गमछा रख दिया गया.

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल मृतक के परिजन हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं. हत्या क्यों की गयी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सदर एसडीपीओ शिवली नोमानी ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपितों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें