13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब चार साल का होगा ग्रेजुएशन कोर्स, जानिए फीस और एडमिशन स्ट्रक्चर के बारे में

बिहार में कॉलेजों केलिए ऑर्डिनेंस एंड रेग्यूलेशन प्रवेश प्रक्रिया और फीस स्ट्रक्चर एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए जारी कर सी गई है. बैचलर प्रोग्राम के लिए योग्यता बिहार बोर्ड व उसके समकक्ष नेशनल एवं स्टेट बोर्ड से इंटरमीडिएट पास रखी गयी है.

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत प्रस्तावित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए ऑर्डिनेंस एंड रेग्यूलेशन को मंजूरी दे दी है. इसके तहत पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर वाइज प्रवेश प्रक्रिया और फ्री स्ट्रक्चर निर्धारित कर दिये गये हैं. ऑर्डिनेंस के मुताबिक चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सभी आठ सेमेस्टर की कुल सामान्य फीस 16290 रुपये है. इसमें 18 तरह के शुल्क हैं. इसके अलावा कुछ और फीसें भी निर्धारित की गयी हैं.

प्लस टू के अंकों के आधार पर दिया जायेगा प्रवेश 

बुधवार को जारी ऑर्डिनेंस के मुताबिक वर्तमान एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए पटना विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्लस टू के अंकों के आधार पर दिया जायेगा. इसके अलावा अगले शैक्षणिक सत्र स्नातक कार्यक्रम से पहले सेमेस्टर में प्रवेश एकीकृत आधार पर विद्यार्थी की तरफ से टेन प्लस टू स्तर या कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. इस मामले में कुलपति निर्णय ले सकेंगे. मंगलवार को जारी ऑर्डिनेंस एंड रेग्यूलेशन प्रवेश प्रक्रिया और फीस स्ट्रक्चर एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए है. बैचलर प्रोग्राम के लिए योग्यता बिहार बोर्ड व उसके समकक्ष नेशनल एवं स्टेट बोर्ड से इंटरमीडिएट पास रखी गयी है.

दो भाग में फीस स्ट्रक्चर

  1. ऑर्डिनेंस के मुताबिक फीस के दो भाग हैं. पहले भाग में एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस और कल्चरल/तरंग फीस शामिल है. प्रवेश शुल्क पहले सेमेस्टर में 350 रुपये और शेष सात सेमेस्टर के लिए यह शुल्क 250-250 है. प्रत्येक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस 600-600 रुपये रखी गयी है. प्रत्येक सेमेस्टर के लिए कल्चरल तरंग फीस 25-25 रुपये फीस निर्धारित की गयी है. इस तरह फीस के पहले भाग में प्रथम सेमेस्टर में 975 रुपये और शेष सभी सात सेमेस्टर में प्रत्येक के लिए यह शुल्क 875 रुपये निर्धारित है.

  2. फीस के दूसरे भाग में पंद्रह प्रकार के शुल्क हैं. जिसमें लाइब्रेरी, बिजली शुल्क, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फीस, आइडेंटी कार्ड, बिल्डिंग मेंटीनेंस, स्टूडेंट वेलफेयर ,यूनिफॉर्म फीस, मैग्जीन फंड आदि शामिल हैं. पहले सत्र में यह कुल फीस 1280 रुपये और शेष सात सेमेस्टर में यह फीस 1130-1130 रुपये तय है. इस तरह पहले सेमेस्टर की कुल सामान्य फीस 2255 और शेष सात सेमेस्टर में प्रत्येक के लिये यह फीस 2005-2005 रुपये निर्धारित की गयी है.

Also Read: बिहार: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुरारू और रफीगंज स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, बढ़ेंगी सुविधाएं
अलग से लगेगी ये फीस 

इस फीस के अलावा अलग से लैब फी प्रति सेमेस्टर 600 रुपये तय है. यह फीस केवल साइंस, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी , होम साइंस और संगी के विद्यार्थियों से ली जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये और प्रति सेमेस्टर परीक्षा फीस 600 रुपये निर्धारित की गयी है. यूजी सर्टिफिकेट, यूजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री , यूजी डिग्री ऑनर्स विथ रिसर्च में प्रत्येक की फीस 600 रुपये निर्धारित की गयी है. यह चार वर्षीय स्नातक कोर्स सभी स्ट्रीम में चालू शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जा रहा है. कोर्स में सीट भी रिजर्व की जायेंगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel