23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब और ताड़ी की बिक्री की जाती है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डोरा पासवान और प्रेम कुमार को ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राज मोहल्ला वार्ड नंबर 8 की है. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब और ताड़ी की बिक्री की जाती है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डोरा पासवान और प्रेम कुमार को ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को लेकर जैसे ही पुलिस जाने लगी तभी गांव के लोगों ने ईंट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद प्रेम कुमार पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने डोरा पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गढ़पुरा पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान के दौरान 30 लीटर तैयार देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि कोरैय पंचायत के हरखपुरा बहियार में देसी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी को लेकर हमलोग त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान 30 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. जबकि 500 लीटर से अधिक अर्ध निर्मित शराब को भी विनष्ट किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस क्रम में चार भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. जिसपर शराब बनाया जा रहा था. वहीं, इसके आलावे गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन समेत शराब बनाने वाले कई उपक्रम को भी पुलिस ने जब्त किया है.

Also Read: दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन जल्द, बक्सर में भी स्टॉपेज, इसके लिए अलग से बनेगा स्टेशन
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर सीमावर्ती छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी परमेश्वर सहनी का पुत्र कमल देव सहनी जबकि दूसरा शराब तस्कर महावीर सहनी का पुत्र पंकज सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जहां शराब भट्ठी ध्वस्त किया गया. वह हरखपुरा गांव के रामगति यादव के इकरी का खेत बताया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई कागजात भी बरामद किया गया है, जिसमें शराब तस्कर कई ग्राहक का नाम एवं उधारी लिखकर रखा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि यह लोग लंबे समय से शराब की धंधा में सनलिप्त था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel