Bihar: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा विधानसभा का सत्र छोड़ गुरुवार को अचानक से दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. विजय सिन्हा ने पोस्ट में लिखा कि आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेह, सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान बिहार के विकास से जुड़े विषयों पर भी सार्थक परिचर्चा हुई.
मंत्रीमंडल विस्तार के बाद विजय सिन्हा से छिना पथ निर्माण विभाग
बता दें कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था जिसमें बीजेपी से सात विधायक मंत्री बनाए गए और कई मंत्रियों का पावर कट हो गया. विजय सिन्हा से भी पथ निर्माण विभाग ले लिया गया और नीतीन नवीन को दे दिया गया. सिन्हा को मंगल पांडे से वापस लेकर कृषि विभाग दिया गया. चर्चा थी कि कंस्ट्रक्शन माफिया के प्रभाव से उनसे यह विभाग ले लिया गया.
डिप्टी सीएम का दिल्ली दौरे पर लगाए जा रहे कयास
बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि पथ निर्माण विभाग छोड़ने से पहले विजय सिन्हा ने एक बड़ी कार्रवाई निर्माण कार्यों से जुड़े एसपी सिंगला के खिलाफ की. अगुवानी पुल गिरने के मामले में एसपी सिंगला को डिबार किया गया है. सिन्हा ने कहा कि जब तक एसपी सिंगला द्वारा अगुवानी पुल को फिर से निर्मित नहीं किया जाता है तब तक इस कंपनी को बिहार को किसी नए काम का टेंडर नहीं मिलेगा. यह एसपी सिंगला के खिलाफ हुई बेहद सख्त कार्रवाई मानी गई. बताया जा रहा है कि सिन्हा और गृहमंत्री के मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.