10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक साथ भोजपुर के पूर्व थानेदार और औरंगाबाद के प्रधान लिपिक के घर EOU का छापा

बिहार में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की ओर से दो अधिकारी के घर छापेमारी की गई. आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने बिहार के औरंगाबाद में समाज कल्याण शाखा में पोस्टेड प्रधान लिपिक अमरेश राम के घर और सहार के पूर्व थानेदार आनंद कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की है.

पटना. आर्थिक अपराध शाखा(EOU) की ओर से मंगलवार को एक साथ बिहार के दो पदाधिकारी के घर पर छापेमारी की है. सहार के पूर्व थानेदार आनंद कुमार सिंह और प्रधान लिपिक अमरेश राम पर सरकारी नौकरी में रहते अवैध रूप से संपत्ति जुटाने का आरोप है. उक्त सूचना के आलोक में EOU ने पूर्व थानेदार के खिलाफ FIR नम्बर 12/2022 और प्रधान लिपिक के खिलाफ 13/2022 दर्ज किया और फिर अलग-अलग टीम बनाकर आज छापेमारी शुरू कर दी. इस कार्रवाई की ADG नैयर हसनैन खान ने पुष्टि की है.

खंगाला जा रहा प्रधान लिपिक का ऑफिस और घर

औरंगाबाद जिले में EOU की टीम ने समाज कल्याण शाखा में पोस्टेड प्रधान लिपिक अमरेश राम के सरकारी ऑफिस पर छापेमारी की है. उनका आवास वार्ड नम्बर 13 में ब्रह्मस्थान के पास स्थित है. ईओयू की टीम ने उनके जमहौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पुश्तैनी घर को भी खंगाल जा रही है. आरोप है कि अमरेश राम ने सरकारी नौकरी करते हुए जमकर अवैध तरीके से रुपयों की उगाही की और अकूत संपत्ति बना ली. इस बात के ठोस सबूत मिले हैं. उम्मीद है कि शाम तक EOU दोनों ही भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ बड़ा खुलासा कर सकती है.

बालू माफियाओं से सांठगाठ का आरोप

भोजपुर जिले में सहार के थानेदार आनंद कुमार सिंह पर बालू माफियाओं से सांठगाठ कर अवैध वसूली करने के आरोप पर ईओयू की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की है. उनपर आरोप है कि उन्होंने बालू माफियाओं का जमकर साथ दिया और उसके एवज में इन्हें रुपए मिलते थे. इनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हो चुका है. EOU की टीम ने इनके पटना में रूपसपुर थाना के तहत अपर्णा कॉलोनी में रंजीत सिंह के मकान वाले किराए के घर और पटना के ही बाढ़ में सहरी गांव स्थित पुश्तैनी घर पर छापेमारी की है. इनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए EOU ने STF और लोकल थाने की पुलिस की भी मदद ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें