29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव जल्द, अधिवक्ता छाया मिश्र ने उपाध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पूर्व संयुक्त सचिव और उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता छाया मिश्र ने अपना नामांकन पत्र भरा है. आपको बता दें कि इन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पूर्व संयुक्त सचिव और उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता छाया मिश्र ने अपना नामांकन पत्र भरा है. आपको बता दें कि इन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. अधिवक्ता छाया मिश्र ने निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा है. गौरतलब है कि एडवोकेट एसोसिएशन पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा संगठन है. इसका चुनाव अब जल्द ही होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार अप्रैल के महीने में परिणाम की भी घोषणा हो जाएगी.

नामांकन के बाद अधिवक्ताओं को संबोधन

छाया मिश्र ने अपने नामांकन के बाद पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “एडवोकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य बीमा योजना शुरू कराने, युवा वकीलों को मासिक तौर पर इंसेंटिव राशि देने की दिशा में पहल करने, महिला वकीलों को सरकारी वकीलों के लिए 35 प्रतिशत पद आरक्षित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने, सभी सदस्यों के बैठने के लिए वातानुकूलित हॉल की व्यवस्था करने के लिए वह प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एडवोकेट एसोसिएशन की गरिमा को बनाए रखेगी. छाया मिश्र ने सभी से यह भी कहा कि वोडवोकेट एसोसिएशन की गरिमा को बनाए रखने के लिए और इसमें सतत वृद्धि के लिए अग्रसर रहेगी.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
सात अप्रैल को होगा चुनाव

गौरतलब है कि एडवोकेट एसोसियेशन के सभी पदों के लिए 15 और 16 मार्च को नामांकन का शुभारंभ हुआ है. वहीं सात अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है. इसके बाद आठ अप्रैल को मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें