22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के करीबी पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर 14 घंटे चली ED की छापेमारी, नौ पेज की सूची ले गयी टीम

राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना ने कहा कि यह छापेमारी भाजपा की साजिश है. भाजपा की तरफ से मुझे पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था. जब भाजपा का ऑफर मैंने ठुकरा दिया, तो मुझे परेशान करने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की जा रही है.

पटना के हारून नगर सेक्टर-2 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और सीतामढ़ी जिले के सुरसंड विधानसभा से पूर्व विधायक सह बिल्डर सैयद अबू दोजाना के घर पर इडी की टीम ने छापेमारी की. टीम शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे आवास पर पहुंची और रात दस बजे यानी 14 घंटे तक एक-एक चीज को खंगाला. अबू दोजाना के साथ ही तमाम लोगों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ की.

नौ पेज की सूची ले गयी टीम

जानकारी के अनुसार टीम नौ पेज की जब्ती सूची तैयार कर अपने साथ ले गयी. साथ ही इडी की टीम ने घर के लॉन, बागान से लेकर शौचालय तक की सघन तलाशी ली. अबू दोजाना 2017 में अचानक चर्चा में आये, जब उन्होंने पटना के बेली रोड में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने का एलान किया. 750 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉल की जमीन के मालिक डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग हैं. आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने इस जमीन को लेने के लिए रेल मंत्री रहते बड़ी गड़बड़ी की थी.

छापेमारी भाजपा की साजिश : दाेजाना

वहीं, राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना ने कहा कि यह छापेमारी भाजपा की साजिश है. भाजपा की तरफ से मुझे पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था. जब भाजपा का ऑफर मैंने ठुकरा दिया, तो मुझे परेशान करने के लिए मेरे घर पर छापेमारी की जा रही है. इस बीच इडी के अधिकारियों ने उन्हें मीडिया से बात करने से मना कर दिया. इडी के जाने के बाद राजद विधायक ने कहा कि उनके पास से कुछ नहीं मिला है.

जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप

इससे पहले भी राजद सुप्रीमो से जुड़े मामलों में पटना, यूपी, दिल्ली और गुड़गांव तक राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना का नाम सामने आया था. इससे पहले दोजाना के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी 2018 में हो चुकी है. उस समय बताया गया था कि अबू दोजाना की निर्माण कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ही लालू प्रसाद के स्वामित्व वाले मॉल का निर्माण करवा रही है और फिर इडी ने इस मॉल के निर्माण पर रोक लगवा दी थी और निर्माणाधीन मॉल को इडी ने सीज कर लिया था.

Also Read: तेजस्वी यादव के घर छापेमारी पर भड़की रोहिणी आचार्य, बोली- कुछ तो शर्म करो, घर में एक गर्भवती बहु है
इडी कर रही जांच 

इडी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले की जांच कर रहा है. आरोप यह भी है कि रेलवे टेंडर में घोटाला कर लालू प्रसाद ने पटना की इस बेशकीमती जमीन को अपने परिवार के नाम करा लिया था और उसी पर मॉल बनाया जा रहा था. इस मामले में लालू परिवार ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. चर्चा यह भी है कि पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना के एसपी वर्मा रोड स्थित सुकृति अपार्टमेंट में मेरिडियन कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में भी छापेमारी हुई है. मेरिडियन कंस्ट्रक्शन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel