19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की लत ने पढ़ाई छुड़वायी, पैसों के लिए करने लगे छिनतई

पटना के युवक नशे की गिरफ्त में पड़ते जा रहे हैं. स्कूल के समय से ही लगी नशे की लत कॉलेज लाइफ में जाते-जाते इतनी बढ़ जाती है कि शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया पकड़ लेते हैं. हाल ही में पटना पुलिस द्वारा कई केसों में पकड़े गये आरोपितों की जांच में यह बात सामने आयी है.

पटना. पटना के युवक नशे की गिरफ्त में पड़ते जा रहे हैं. स्कूल के समय से ही लगी नशे की लत कॉलेज लाइफ में जाते-जाते इतनी बढ़ जाती है कि शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया पकड़ लेते हैं. हाल ही में पटना पुलिस द्वारा कई केसों में पकड़े गये आरोपितों की जांच में यह बात सामने आयी है.

पिता बिजनेसमैन और बेटा बन गया स्नैचर

पत्रकार नगर के साकेतपुरी रोड नंबर-5 का रहने वाला आदित्य सिंह इन दिनों जेल में बंद है. इसके साथ ही तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार हैं. 31 जुलाई को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मानस मंदिर से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिसमें आदित्य भी शामिल है.

आदित्य के पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर आदित्य का मकान है, जिससे 50 हजार से अधिक किराया आता है. आदित्य के पिता का नेपाल में भी बिजनेस है. आर्थिक रूप से मजबूत आदित्य ने इंटर तक पढ़ाई की, लेकिन इसके बाद वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया.

पिता सोचते रहे बेटा पढ़ रहा है, पर बना बाइक चोर

उसी तरह मुसल्लहपुर हाट के यादव लेन का रहने वाले शुभम के पिता भी एक बड़े बिजनेस मैन हैं. चार से अधिक लॉज के मालिक व करोड़ों की संपत्ति होते हुए भी शुभम पढ़ाई छोड़ लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने लगा. शुभम उर्फ शुभम गोप ने नशे की लत में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और गलत संगत में पड़ गया.

आज वह अपने अन्य पांच साथियों के साथ जेल में बंद है. इसी तरह दो महीने पहले चोरी की बाइक का धंधा करने वाले राहुल व सुमित दोनों भाई थे. बचपन से पढ़ने में होनहार दोनों के पिता सीआरपीएफ के जवान है.

पिता ने सोचा पटना में रहकर दोनों पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने बाइक चोरी कर उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों को तीन महीने पहले गिरफ्तार किया था, साथ ही अन्य दो साथियों व चोरी की बाइक को भी बरामद किया था.

सभी को नशे की लत

पत्रकार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आदित्य, कदमकुआं से गिरफ्तार शुभम उर्फ शुभम गोप, कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार राहुल व सुमित ये सभी छात्र हैं और इन सभी को नशे की लत है. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि नशे व शौक को पूरा करने के लिए यह लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

गिरफ्तार सभी आरोपित आर्थिक रूप से मजबूत होते हुए पढ़ाई को छोड़ अपराध करने लगे. वहीं, कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर छात्रों के परिवार वाले अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं. जब तक जानकारी होती है, तब तक काफी देर हो जाती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें