पटना: वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने किडनी कैंसर (ट्यूमर) से जूझ रही एक 35 साल की महिला की जान बचा ली. मधेपुरा (बथनी) के कुमरसीदाबाद की मधु कुमारी (बदला हुआ नाम) के पेशाब में खून आ रहा था. स्थानीय डॉक्टरों से दिखाने पर किडनी में ट्यूमर का पता चला, जिसके बाद वह पटना स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंची.

2 घंटे तक चली सर्जरी
एडवांस डायग्नोसिस के बाद महिला के बाईं किडनी में 16 सेंटीमीटर से अधिक आयत के ट्यूमर की पुष्टि हुई. 2 घंटे तक चली लेप्रोस्कोपिक की सहायता से अत्यधिक बड़े ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया. महिला बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किडनी में ट्यूमर का कोई निश्चित कारण: डॉ. कुमार राजेश रंजन
डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि किडनी में ट्यूमर का कोई निश्चित कारण नहीं है. शरीर में म्यूटेशन के कारण यह हो सकता है. किडनी कैंसर के तय कारण नहीं होने के कारण इसके लक्षण के पता चलते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ससमय अगर इलाज ना हो तो यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए अनदेखी ना करें डॉक्टर से जरूर मिलें.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: राबड़ी आवास में हुआ जमकर बवाल, तेजस्वी के सामने बोले “नहीं चाहिए चोर विधायक”

