12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: गांजा पीते पीते भिड़ गया दोनों पैरों से दिव्‍यांग, चाकू से गोद कर दी हत्‍या, हुआ फरार 

Bihar: राजधानी पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को साथ में बैठकर मादक पदार्थ का सेवन कर रहे तीन युवकों में आपस में लड़ाई हो गई. इसके बाद इनमें से एक युवक जो कि दोनों पैरों से दिव्यांग है उसने अपने साथी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Bihar, सुमन केशव सिंह: शुक्रवार देर रात बाढ़ रेलवे स्टेशन एक दिल दहला देने वाली वारदात का गवाह बना. प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पूर्वी छोर, पुराने आरपीएफ बैरक के पास एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. मृतक की पहचान भोनू पाल 27 वर्ष के रूप में हुई है.

चाकू मारकर फरार हुआ दिव्यांग: प्रत्यक्षदर्शी 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11:30 बजे तीन युवक प्लेटफॉर्म पर बैठकर गांजा पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई. झगड़ा बढ़ा तो राजू उर्फ लंगड़ा, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है, ने अचानक भोनू पाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भोनू को बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचे गणेश पाल भी चाकू से घायल हो गए. लहूलुहान भोनू प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा, जबकि राजू उर्फ लंगड़ा मौके से फरार हो गया.

देर से पहुंची पुलिस: पीड़ित 

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि घटना के बाद घायल युवक ने रेल पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस देर से पहुंची. अगर पुलिस समय पर पहुंचती, तो आरोपी को पकड़ना आसान होता. घटना के बाद दोनों घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भोनू पाल को मृत घोषित कर दिया. गणेश पाल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम  

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेल पुलिस के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. वहीं, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी राजू उर्फ लंगड़ा की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेशन पर लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलाके में दहशत का माहौल 

वारदात के बाद बाढ़ स्टेशन और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. यात्रियों में भय और गुस्सा दोनों है. क्योंकि जहां हजारों लोग रोज सफर करते हैं, वहीं एक युवक की हत्या प्लेटफॉर्म पर ही हो जाती है और पुलिस नदारद रहती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी के लिए तेज प्रताप ने कही बड़ी बात, इशारों में समझ पर उठाया सवाल!

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel