11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से काम पर लौटना हुआ मुश्किल, मुंबई का 16 हजार, दिल्ली का 11 हजार के पार पहुंचा विमान किराया, देखें अपडेट

Flight Fare: होली के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वालों की भीड़ के कारण अधिकतर महानगर जाने का पटना से विमान किराया काफी बढ़ चुका है. मुंबई का 16 हजार रुपये, पुणे का 13 हजार रुपये, बेंगलुरु का 12 हजार रुपये और दिल्ली व हैदराबाद का विमान किराया 11 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है.

Flight Fare: होली के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वालों की भीड़ के कारण अधिकतर महानगर जाने का पटना से विमान किराया काफी बढ़ चुका है. मुंबई का 16 हजार रुपये, पुणे का 13 हजार रुपये, बेंगलुरु का 12 हजार रुपये और दिल्ली व हैदराबाद का विमान किराया 11 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. दिल्ली का विमान किराया सामान्य से चार गुना, कोलकाता और हैदराबाद का 3.5 गुना, मुंबई का तीन गुना, पुणे और बेंगलुरु का ढाई गुना, जबकि चेन्नई का दोगुना हाे चुका है. 12 मार्च को रविवार होने के कारण हवाई किराया सर्वाधिक है, क्योंकि अधिकतर लोग सोमवार से अपनी डयूटी ज्वाइन करने के प्रयास में रविवार को ही अपने कार्यस्थलों पर पहुंच जाना चाहते हैं. 11 मार्च को उससे थोड़ा कम और 10 मार्च को उससे भी कम है. 13 और 14 मार्च को भी किराये में वृद्धि का हल्का असर दिखता है और हर रूट में सामान्य से यह अधिक है. 15 मार्च से हवाई किराया पूरी तरह सामान्य हो गया है.

होली के बाद वापसी के लिए चलेंगी तीन वनवे स्पेशल ट्रेनें

होली के बाद प्रवासी बिहारियों की वापसी के लिए रेलवे ने तीन वनवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन अहमदाबाद से गुवाहाटी, दिल्ली से कामाख्या और चंडीगढ़ से कामाख्या चलेंगी.

अहमदाबाद से गुवाहाटी के बीच वनवे स्पेशल ट्रेन : (गाड़ी संख्या 9467) 12 मार्च को अहमदाबाद से शाम 4:35 बजे खुलेगी और 14 मार्च को रात एक बजे बक्सर व 2:50 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह न्यू बरौनी जंक्शन, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार के रास्ते गुवाहाटी पहुंचेगी.

04076 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल ट्रेन : 10 मार्च को आनंद विहार से रात 10.50 बजे खुलकर 11 मार्च को दोपहर 3:20 बजे पाटलिपुत्र, शाम 6:25 बजे बरौनी व रात 10:25 बजे कटिहार में रुकते हुए 12 मार्च को शाम 5:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

04546 चंडीगढ़-कामाख्या वनवे स्पेशल ट्रेन : 11 मार्च को चंडीगढ़ से शाम 6:55 बजे खुलकर 12 मार्च को दोपहर 3:20 बजे पाटलिपुत्र में रुकते हुए 13 मार्च को शाम 5:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

पटना-दिल्ली बस सेवा में आज और कल नो रूम

होली के बाद लौटने वालों की भीड़ के कारण बसों में भी सीटें मुश्किल से मिल पा रही है. पटना-दिल्ली बस सेवा में शुक्रवार और शनिवार की सभी टिकटें फुल हो चुकी हैं. 12 मार्च को ही अब उसमें सीट उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel