11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में उपमुख्य पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, तीन दिन पहले भी हुआ था हमला

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह रोसड़ा नगर परिषद की वाइस चेयरमैन बबीता देवी के पति अरुण महतो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. रोसड़ा थाने के लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर के पास अरुण महतो को तीन गोलियां मारी गईं.

समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह रोसड़ा नगर परिषद की वाइस चेयरमैन बबीता देवी के पति अरुण महतो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. रोसड़ा थाने के लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर के पास अरुण महतो को तीन गोलियां मारी गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी तीन बाइक सवार बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. फायरिंग की आवास सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने जख्मी वाइस चेयरमैन के पति को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने रोसड़ा बाजार को बंद कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

कुछ दिनों पहले फेसबुक लाइव आकर जतायी थी जान पर खतरा

परिवार का कहना है कि अरुण महतो समाजसेवी थे. उन्होंने कुछ दिन पहले फेसबुक लाइव किया था. इसी को लेकर ये हत्या हुई है. तीन दिन पहले भी उसके ऊपर हमला हुआ था. अरुण के बड़े भाई संतोष कुमार महतो ने बताया कि अरुण ने एक महीने पहले अपने फेसबुक पेज से लाइव किया था. इसमें उसने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. फिर कुछ देर बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. भाई का कहना है कि उसे मारने में दबंग लोग शामिल हैं. यहां केवल दारू की बिक्री का पैसा उठाया जाता है. यहां अब तक चार हत्याएं हो चुकी हैं. पुलिस को कोई मतलब नहीं है. यहां केवल गुंडागर्दी चल रही है. अरुण कुमार पर तीन दिन पहले दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर भी बदमाशों ने गोली चलाई थी. हालांकि बदमाशों के इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे. उधर, आक्रोशित लोगों ने शव के साथ रोसड़ा-बेगूसराय पथ पर जाम कर दिया.

घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा

घटना की सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अरुण की कमर में तीन गोली मारी है. पुलिस के अनुसार अरुण महतो का रोसड़ा स्टेशन पर बाइक स्टैंड है. सुबह वह पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहे थे. लक्ष्मीपुर दुर्गा स्थान पर चाय दुकान के पास एक बाइक पर तीन बदमाश बैठे थे. लोगों ने बताया कि अरुण चाय दुकान के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों में एक नीचे उतरा और उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. शोर होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने उन्हें तुरंत रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले दलसिंहसराय में हुए हमले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel