10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कोई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तो कोई ट्रेन की बोगी में तोड़ गया दम, नहीं झेल पाए प्रचंड गर्मी की मार

बिहार में प्रचंड गर्मी की मार ने कई लोगों को मौत की नींद में सुला दिया. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लोगों ने दम तोड़ा.

बिहार में कुदरत का कहर गुरुवार को इस कदर दिखा कि प्रचंड गर्मी की चपेट में आकर 70 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. लोग चलते-चलते बीच राह में गिर जा रहे थे. कुदरत का रौद्र रूप दिखा मानो आसमान से मौत की आग बरस रही थी.बक्सर का तापमान 47 डिग्री के पार चला गया. औरंगाबाद में 46 डिग्री से ऊपर वाली गर्मी की मार झेलने में 20 से अधिक लोग नाकाम रहे और हीट वेब की वजह से उनकी मौत हो गयी. गर्मी की मार ऐसी दिखी कि रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों के दम टूटे.

बिहार में गर्मी की मार, 70 से अधिक लोगों की मौत

पिछले दो दिनों में बिहार में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला. गुरुवार को चार जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया. अधिकतर जिलों में 40 डिग्री से ऊपर पारा रहा. हालांकि गर्मी का प्रकोप इस कदर दिखा कि 50 डिग्री वाली गर्मी की मार लोगों को महसूस होती रही. प्रदेश में गर्मी की वजह से लोग तबाह रहे. लोग इस गर्मी में हाउस अरेस्ट ही रहे. घर में भी लोगों को राहत नहीं थी. बीच सड़क पर राहगीर अचेत होकर गिर रहे थे. कई रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों ने भी दम तोड़ दिए.

ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में हीटवेब के शिकार दारोगा की मौत, 6 महीने ही बची थी ददन प्रसाद सिंह की नौकरी

रेलवे स्टेशनों पर मौत का तांडव

भीषण गर्मी के कारण रेलवे स्टेशनों पर भी मौत का तांडव दिखा. मोकाम और बाढ़ स्टेशन पर दो रेल यात्रियों की मौत हो गयी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मोकामा स्टेशन पर मृतक की पहचान बेगूसराय के मनीष कुमार के रूप में की गयी. जबकि बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यूपी के बनारस की रहने वाली 50 वर्षीय एक महिला की मौत गर्मी से हो गयी.

ट्रेन में टूटी रेल यात्रियों की सांस

वहीं जमालपुर स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रेन में सफर कर रहे एक रेलयात्री की मौत हुई. डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस में जनरल बोगी में सफर कर रहे एक रेलयात्री ने दम तोड़ दिया. इससे पहले बुधवार को डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक जनरल बोगी से भागलपुर जिले के घोघा के एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था. किऊल स्टेशन के पास उसकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद जमालपुर स्टेशन पर चिकित्सकों ने उसकी जांच की और मृत घोषित कर दिया था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel