Darbhanga News: दरभंगा. बाइक पलटने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक को बेनीपुर में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. जख्मी युवक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाथ गांव के अमाही टोल निवासी बैद्यनाथ तांती के 18 वर्षीय पुत्र महेश तांती के रूप में की गयी है. युवक के पिता ने बताया कि महेश बाइक से झगरुआ बाजार गया था. वहां से लौटने के क्रम में झगरुआ बांध पर स्पीड ब्रेकर पर एकाएक ब्रेक मारने के कारण बाइक पलट गयी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

