Darbhanga News:दरभंगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को म्यूचुअल ट्रांसफर की बाध्यता में बड़ी राहत दी है. ऐच्छिक स्थानांतरण की विसंगतियों का समाधान अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्थापना समिति करेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिकायतों का निबटारा जिला स्तर पर होगा. जिनको आवेदन के साथ अपलोड किए गए 10 विकल्प नहीं मिल पाए हैं, वे अब अपनी शिकायत इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर कर सकते हैं. शिक्षिकाओं के ट्रांसफर से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान भी समिति द्वारा किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने जारी पत्र में कहा है कि उपलब्ध रिक्तियों के साथ जिलावार शिक्षक और विद्यार्थियों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर और पोस्टिंग पर विचार किया जाए. विभाग के आदेश के अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की सुविधा 10 जुलाई से शुरू होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है. उप विकास आयुक्त और डीपीओ को सदस्य नामित किया गया है.
ट्रांसफर में जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षक परेशान
अंतर जिला व दूरी के आधार पर अपने जिला में स्थानांतरण का आवेदन मांगे जाने के बाद म्यूचुअल ट्रांसफर का नियम लागू कर तबादले की उम्मीद में बैठे शिक्षकों को बड़ा झटका दिया है. म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए जोड़ीदार नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हैं. विभाग ने स्पेशल ग्राउंड पर स्थानांतरण किया, लेकिन दूरी के आधार पर अंतर जिला और अपने जिला में ट्रांसफर नहीं किया. इससे जिला के सैकड़ों शिक्षक निराश हैं. वर्ष 2006 और उसके बाद अन्य जिला से नियुक्त शिक्षक ट्रांसफर को लेकर उत्साहित थे. आवेदन के बाद उम्मीद बढ़ी थी, लेकिन विभाग ने जब परस्पर स्थानांतरण की बाध्यता लागू की तो शिक्षक परेशान हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

