16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पीएचडी एडमिशन टेस्ट के आवेदन की तिथि में फिर विस्तार, आज व कल कर सकते आवेदन

Darbhanga News:लनामिवि ने 23 विषयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. साथ ही विवि ने प्रवेश पत्र जारी करने एवं टेस्ट के आयोजन की नयी तिथि भी निर्धारित कर दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने 23 विषयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. साथ ही विवि ने प्रवेश पत्र जारी करने एवं टेस्ट के आयोजन की नयी तिथि भी निर्धारित कर दी है. इससे संबंधित सूचना डीएसडब्ल्यू सह पैट प्रभारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने शनिवार को जारी की है. जारी सूचना में कहा गया है कि छात्र हित में इच्छित अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2024 का आवेदन प्रपत्र भरने का पूर्व निर्धारित विलम्ब शुल्क 500 रुपये एवं विशेष शुल्क 200 रुपये सहित कुल 700 के साथ 11 एवं 12 जनवरी को एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. प्रवेश पत्र 16 जनवरी से जारी होगा तथा पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन 31 जनवरी को होगा.

बता दें कि विवि ने इससे पूर्व विलंब शुल्क के साथ आवेदन लेने की तिथि 17 दिसंबर तक दी थी. ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक लिया गया था. इसमें 23 विषयों के लिए कुल 3544 आवेदन विवि को प्राप्त हुआ था. सबसे अधिक इतिहास के लिए 366 तथा सबसे कम एआइएच विषय में 27 आवेदन जमा मिला था. 300 से अधिक आवेदन वाले दो विषय इतिहास में 366 तथा हिंदी में 335 आवेदन मिले थे. वहीं 200 से अधिक आवेदन वाले छह विषयों में अंग्रेजी में 271, वाणिज्य में 264, राजनीति विज्ञान में 252, मनोविज्ञान मे 242, शिक्षा में 223, जंतुविज्ञान 239 आवेदन मिले थे. वहीं 100 के पार वाले छह विषयों में गणित 161, रसायन विज्ञान 155, भौतिकी 138, समाजशास्त्र 149, अर्थशास्त्र 117, भूगोल में 120 आवेदन मिले थे. शेष नौ विषयों में 100 के भीतर आवेदन प्राप्त हुए थे. इस टेस्ट में शामिल होने का मौका उन सभी छात्र- छात्राओं को दिया गया, जिसने अब तक पीजी अथवा यूजीसी नेट का रिजल्ट प्राप्त कर लिया है. प्रथम पत्र की परीक्षा पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर एक बजे से 3.30 बजे तक होगी. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा आरक्षित कोटि को 45 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा.

दोनों पत्र में 100-100 अंकों की परीक्षा होगी. प्रथम पत्र में 50 बहु विकल्पीय प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. प्रश्न जेनरल टीचिंग एंड रिसर्च एपिट्यूड से रहेंगे. दूसरे पत्र में नौ प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे, जो विषय से संबंधित पीजी के सिलेबस से लिये जायेंगे. पांच-पांच अंक के अति लघु उत्तरीय चार प्रश्न, 10 अंक के लघु उत्तरीय तीन प्रश्न तथा 25 अंक के दीर्घ उत्तरीय दो प्रश्न पूछे जायेंगे.

विषयवार प्राप्त आवेदनों की संख्या

विषय- आवेदन

वाणिज्य- 264

प्रबंधन- 74शिक्षा- 223संगीत- 55अंग्रेजी- 271हिंदी- 335मैथिली- 70दर्शनशास्त्र- 28संस्कृत- 37उर्दू- 50वनस्पति विज्ञान- 88रसायन विज्ञान- 155गणित- 161भौतिकी- 138जंतु विज्ञान- 239एआईएच- 27अर्थशास्त्र- 117भूगोल- 120इतिहास- 366गृह विज्ञान- 83राजनीति विज्ञान- 252मनोविज्ञान- 242समाजशास्त्र- 149

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel