Darbhanga News: दरभंगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है. इसे लेकर रविवार को जिले में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी 69 संकुल संघों से जुड़ी 200 से अधिक जीविका दीदिया उपस्थित थी. डीएम कौशल कुमार, डीडीसी स्वप्निल, सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी सहित सभी प्रखंडों के बीपीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि जीविका दीदियों का कार्य उत्कृष्ट है. मुख्यमंत्री स्वयं उनके कार्यों की सराहना करते हैं. अब तक कई जीविका दीदियां लखपति दीदी बनी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से वे करोड़पति दीदी बनने की ओर अग्रसर हो सकती हैं. बताया कि योजना से जुड़ी सभी महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. योजना के अंतर्गत 10000 रुपये सीधे जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. कहा कि योजना में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी. यदि किसी भी स्तर पर नाजायज राशि की मांग की जाती है, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

