Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र में 177 ग्राम संगठन के तहत 22 हजार 376 महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं. बीपीएम जीविका दीपक कुमार ने बताया कि 15 हजार महिलाओं के नाम की इंट्री मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाले 10-10 हजार रुपये के लिए किया गया था. वहीं लगभग पांच हजार महिलाओं की इंट्री दूसरे फेज में की जाएगी. बाकी महिलाओं को अन्य फेज में राशि मिलने की संभावना है. कुछ महिलाएं लाभ पाने से वंचित रहने के संबंध में बीपीएम ने बताया कि बहुत से महिलाओं के नाम, आधार, मोबाइल नंबर आदि में त्रुटि है, इस कारण लाभ से वंचित रह गयी. इन सभी वंचितों के त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है, ताकि भेजे गए पैसे सही जीविका दीदियों को मिल सके. इधर राजे की जीविका दीदी शुभकला देवी, सुमन देवी, बाजितपुर की सीता देवी, फिरोजा खातून, भटपुरा की विभा देवी, संतोला देवी, नेहरा की राधा कुमारी, रीता देवी इस योजना के तहत खाते में पैसा आने पर काफी खुश दिखी. बताया कि पीएम व सीएम द्वारा हमलोग को पूजा गिफ्ट मिला है. छोटा-छोटा रोजगार शुरू कर अपने सपनों में पंख लगा सकते हैं. दूसरी ओर खाता से 10 हजार निकालने के लिए शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएसपी केंद्रों पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही. पहले हम तो पहले हम के क्रम में महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी होने लगी. बैंक बंद होने के कारण सभी महिलाएं सीएसपी केंद्रों पर पहुंच गयी थी. जगदीशपुर की लीला देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, चक्का की सुकुमारी देवी, सुलेखा देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे त्योहार पर पीएम और सीएम द्वारा बहुत बड़ी सौगात दी गयी है. इन पैसों को निकालकर जल्द से जल्द इसका सदुपयोग करना चाहते हैं, ताकि आगे दो लाख रुपये का भी लाभ लिया जा सके. पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र जगदीशपुर के सीएसपी संचालक वीरेंद्र यादव ने बताया कि अचानक उमड़ी महिलाओं की भीड़ से काफी अस्त-व्यस्तता हो गयी है. सीमित रुपया तक ही हमलोग लेन-देन कर सकते हैं, जबकि सभी महिलाएं अपना पूरा का पूरा पैसा निकालना चाहती हैं. इसके लिए वे झगड़े पर भी उतारू हो जाती हैं. इसी तरह का हाल प्रखंड के अन्य सीएसपी केंद्रों पर भी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

