Darbhanga News: दरभंगा. रक्षाबंधन पर्व पर नौ एवं 10 अगस्त को सरकारी बसों में महिला एवं छात्रा निशुल्क यात्रा कर सकेगी. इसे लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पत्र जारी किया है. कहा है कि रक्षा बंधन को देखते दो दिन पूरे बिहार में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए निशुल्क बस यात्रा का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में पिछले कई वर्षों से रक्षा बंधन के दिन महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती रही है. जानकारी के अनुसार दरभंगा से विभिन्न रूटों पर करीब दो दर्जन बसों का परिचालन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

