Darbhanga News: जाले. मनमा-रेवढ़ा मार्ग में गत 27 अक्तूबर की देर शाम स्प्लेंडर बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां मौके पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे भी डीएमसीएच रेफर किया गया. अस्पताल सूत्र के अनुसार घायल महिला रेवढ़ा पंचायत के वार्ड चार निवासी राम सिंघासन की 40 वर्षीया पत्नी पूनम देवी थी. वह मानेश्वरनाथ महादेव की संध्या आरती के बाद घर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में उसे रेवढ़ा वार्ड सात निवासी उपेन्द्र शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र भगवत शर्मा ने स्प्लेंडर बाइक से पीछे से ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

