Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के महदय गांव में सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से महदय निवासी मंगली देवी घायल हो गयी. स्थानीय लोग उसे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभीतक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

