Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने वेब कास्टिंग कोषांग के मुख्य नोडल पदाधिकारी सह डीएलओ बालेश्वर प्रसाद तथा डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह को तकनीकी नोडल पदाधिकारी के रूप में अधिकृत किया. साथ ही विधानसभा स्तर पर भी नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि, बीडीओ, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा शीघ्र सुनिश्चित करें. बताया कि मतदान के दिन वेब कास्टिंग के अनुश्रवण को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष तथा वेयरहाउस के सामने बने पंडाल में वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. नोडल पदाधिकारी को नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नियंत्रण कक्ष में 10 टेलीविजन सेट स्थापित किए जाएंगे, ताकि सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की सतत निगरानी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

