8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद कार्यालय परिसर में जलजमाव से बढ़ी परेशानी

जल जमाव के बीच जिला परिषद कार्यालय, भू-अर्जन अपीलीय प्राधिकार एवं खनन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है.

दरभंगा. जल जमाव के बीच जिला परिषद कार्यालय, भू-अर्जन अपीलीय प्राधिकार एवं खनन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. कर्मचारियों को कार्यालय आने-जाने में दूषित जल से होकर गुजरना पड़ रहा है. महत्वपूर्ण दस्तावेजों के खराब होने की संभावना बढ़ गई है. बिजली के शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बढ़ गया है. जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को पानी निकासी को लेकर आवेदन दिया गया है. लेकिन, इस पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि इनके कार्यालय में जल जमाव होने पर पंपिंग सेट की व्यवस्था की जाती है. जिप सदस्य सुमित्रा देवी ने बताया कि कई महीने से परिसर में दूषित जल का जमाव है. निकासी नहीं होने के कारण जिप सदस्यों का परिसर में आना-जाना लगभग बंद हो चुका है. जिप सदस्य सचिन हरि पासवान ने कहा कि कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों को जिला परिषद कार्यालय, खनन एवं भू अर्जन अपीलीय कार्यालय दूषित जल होकर आना-जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel