10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 10 विधानसभा क्षेत्र के 123 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे 28 लाख 90 हजार 605 वोटर

Darbhanga News: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर वोटरों का उत्साह चरम पर है. प्रशासनिक स्तर से इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर वोटरों का उत्साह चरम पर है. प्रशासनिक स्तर से इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान छह नवंबर की सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक होगा. मतदान के दिन न्यायालय सहित सभी संस्थाओं में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. निजी संस्थानों को भी बंद रखने की अपील की गयी है. जिले में तीन हजार 329 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 23 आदर्श मतदान केंद्र, 54 पिंक मतदान केंद्र व 20 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र शामिल है. 10 विधानसभा क्षेत्रों में 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता करेंगे. इनमें 15 लाख 23 हजार 142 पुरुष, 13 लाख 67 हजार 420 महिला व 43 उभयलिंगी मतदाता शामिल हैं. प्रत्येक बूथ पर लाइन में खड़ी पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदाता मोबाइल लेकर बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. मोबाइल सुरक्षित जमा रखने के लिए भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

वोटर लिस्ट में जिनका नाम, वे सभी डालेंगे वोट

वोटर लिस्ट में नाम वाले मतदाता वोटर आइडी कार्ड सहित इपिक नंबर के साथ मतदान कर सकते हैं. वहीं इपिक नंबर व वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने व वोटर लिस्ट में नाम रहने वाले मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग ने 12 वैकल्पिक व्यवस्था जारी किया है. इसमें से कोई एक प्रमाण पत्र दिखाने पर उन्हें मतदान करने की अनुमति पीठासीन पदाधिकारी देंगे. जिला में सबसे अधिक 17 उम्मीदवार बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं, वहीं सबसे कम नौ उम्मीदवार जाले विधानसभा क्षेत्र में है.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 62 जोन में बंटे बूथ

मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी बूथों को 62 जोन में बांटा गया है. 359-359 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस, 62-62 जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस पदाधिकारी, 20-20 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला की चौहद्दी में आठ चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. सभी थाना को अलर्ट मोड में रखा गया है. सभी बूथों पर अन्य पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की गयी है.

सीसीटीवी कैमरे से सभी मतदान केंद्र लैस

सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. लाइव मॉनिटरिंग स्थल दरभंगा प्रेक्षागृह को बनाया गया है. यहां 30 डिस्प्ले लगाये गये हैं. इसके लिए पदाधिकारी व तकनीकी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष चालू

जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष चालू किया गया है. इसके वरीय प्रभार में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर व डीएलओ बालेश्वर प्रसाद प्रतिनियुक्त किये गये हैं. विधानसभावार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर भी अलग-अलग जारी कर दिया गया है. इस कक्ष में 10 सेक्शन पुलिस बल, अग्निशमन दस्ता, मेडिकल टीम, इवीएम व वीवीपैट टेक्निकल सेल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं. इन नियंत्रण कक्ष में भी जिला आधारित व्यवस्था है.

असामाजिक तत्वों की निगरानी को अलग से नियंत्रण कक्ष

एसएसपी कार्यालय में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की कार्यशैली, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

सुबह पांच से शाम बजे तक सामान्य वाहन परिचालन पर रोक

मतदान के दिन सुबह पांच बजे से संध्या सात बजे तक दो पहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हालांकि निजी वाहन स्वामी स्वयं व परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की परिधि के बाहर तक जाकर वोटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा शासकीय कार्य में प्रतिनियुक्त दल के उपयोग के लिए वाहन, आकस्मिक चिकित्सा मरीज के साथ एम्बुलेंस का परिचालन, अनिवार्य सेवा वाहन, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के उपयोग के लिए निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त परमिट युक्त वाहन, निश्चित रूप व निश्चित बिंदु तक चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि पर जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहन को इस निषेधाज्ञा से अलग रखा गया है.

80 फीसदी वोटिंग का जिला प्रशासन का लक्ष्य

जिला प्रशासन ने 80 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए जिला प्रशासन स्तर से मतदाता जागरूकता को लेकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क, बैठकें, सभा, गीतनाद, प्रभात फेरी, कैंडल मार्च, स्लोगन, मेहंदी प्रतियोगिता, संकल्प सहित विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel