Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. गृह संपर्क सहित विभिन्न चरणों का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इस कड़ी में अब विराट हिंदू सम्मेलन एवं जनगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है. आगामी 17 जनवरी को तारडीह प्रखंड के लगमा ब्रह्मचारी आश्रम परिसर में जहां विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी है वहीं डीएमसी ऑडिटोरियम में विशेष जनगाेष्ठी को लेकर दिन-रात संपर्क अभियान चल रहा है. बता दें कि इन दोनों कार्यक्रमों में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सम्मिलित होंगे. जानकारी देते हुए संघ के विभाग कार्यवाह सनोज नायक एवं विभाग प्रचारक रवि शंकर ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाले हिंदू सम्मेलन में संत, महात्मा अतिथियों में सम्मिलित होंगे. करीब आधा दर्जन संत-महात्माओं की सहमति मिल चुकी है. अन्य से भी संपर्क किया जा रहा है. बता दें कि हिंदू सम्मेलन में सरकार्यवाह जहां हिंदुओं के समक्ष वैश्विक चुनौती एवं देश के भीतर की परिस्थिति को रखते हुए जरूरी कदम उठाने की बात करेंगे, वहीं इस दिशा में संघ की भूमिका एवं अबतक के कार्य के साथ भावी योजनाओं को रखेंगे.
जनगोष्ठी होगी खास
दोपहर ढाई बजे से डीएमसी ऑडिटोरियम में प्रस्तावित जनगोष्ठी खास होगी. इसमें समाज के तमाम वर्ग यथा- रिक्शा चालक से लेकर बड़े चिकित्सक, पदाधिकारी, व्यवसायी सभी सम्मिलित होंगे. विशेष तौर पर इस गोष्ठी में वैसे लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो संघ से दूर रहने के कारण इसकी विचारधारा व कार्य से असहमत आजतक हैं. नायक एवं रविशंकर ने बताया कि संघ को दूर से देखने वालों के मन में विभिन्न कारणों से राष्ट्रहित में काम करने वाले इस संगठन के प्रति असहमति के भाव हैं. सरकार्यवाह उनलोगों के बीच संघ के अवतक के सौ वर्षों के कार्यों के साथ भविष्य की योजना साझा करेंगे.सभी की जिज्ञासा का होगा समाधान
दो सत्र मेंं होने वाली जनगोष्ठी के दूसरे सत्र में जिज्ञासा समाधान की अवधि होगी. इसके लिए कार्यक्रम में सम्मिलित लोग इमेल के जरिए अपना प्रश्न रखेंगे. उनके नाम के साथ प्रश्न पढ़ा जायेगा, जिसका जवाब सरकार्यवाह देंगे. विभाग प्रचारक ने बताया कि satabdovarsasangosthi@gmail.com पर अपने मन में उपजने वाले किसी भी तरह का प्रश्न रख सकते हैं. न तो कोई प्रश्न काटा जायेगा और न ही ऐसा कोई प्रश्न होगा, जिसका जवाब नहीं मिलेगा. सरकार्यवाह सभी प्रश्नों का जवाब मंच से देंगे. इस गोष्ठी के लिए चार हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. प्रवेश पत्र भी जारी किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

