13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: धनश्यामपुर से शातिर बदमाश को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Darbhanga News:वाराणसी से दरभंगा पहुंची शिवपुर पुलिस ने घनश्यामपुर पुलिस के सहयोग से सोमवार को गनौन गांव से शातिर बदमाश शुभंकर झा को गिरफ्तार कर लिया.

Darbhanga News: घनश्यामपुर. वाराणसी से दरभंगा पहुंची शिवपुर पुलिस ने घनश्यामपुर पुलिस के सहयोग से सोमवार को गनौन गांव से शातिर बदमाश शुभंकर झा को गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध विभिन्न थाना में आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है. वांछित कांडो में शुभंकर झा की गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. गनौन निवासी जगरनाथ झा के पुत्र शुभंकर झा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के शिवपुर थाना में दर्ज एक कांड में नामजद है. वहीं एक मामला में कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए शिवपुर पुलिस ने पहले भी जाल बिछाया था. कई बार छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. इसी कड़ी में पुलिस सोमवार को घनश्यामपुर पुलिस के सहयोग से अपराधी को गांव से गिरफ्तार कर लिया. दरभंगा में भी शुभंकर पर कई मामले दर्ज हैं. शिवपुर थाना से एसआइ हरीचंद्र राम, हेड कांस्टेबल सरदार राणा ने घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार से इस कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए सहयोग की मांग की. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अजित कुमार, शिवपुर पुलिस के एसआइ, हेड कांस्टेबल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुभंकर झा पर दरभंगा नगर थाना में डकैती कांड, घनश्यामपुर थाना में लूटपाट कांड दर्ज है. साथ ही कई अलग-अलग थाना में संगीन मामलों में सुभंकर झा वांछित हैं. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद शिवपुर पुलिस उसे ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel