Darbhanga News: बिरौल. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जीविका की ओर से जगह-जगह अभियान चलाया गया. जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी ने बसंत जीविका महिला ग्राम संगठन जगरनाथपुर के तत्वावधान में द्रवेश्वरदानी मंदिर परिसर व मनोर भौराम में लोगों से मताधिकार का प्रयोग कर राज्य में कुशल व जिम्मेदार सरकार बनाने में योगदान की अपील की. कहा कि कोई भी वोटर मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए जीविका दीदियां संकल्प सभा, रंगोली, चौपाल, रैली और जनचेतना कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंचा रही हैं. वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि एक-एक वोट अमूल्य है. बसंत सीएलएफ अध्यक्ष लीला देवी के नेतृत्व में जीविका दीदियों ने मनोर भौराम गांव में रैली निकाली. मौके पर जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी कुमार उत्तम, जिला कृषि प्रबंधक मनोरमा कुमारी, खरीदारी प्रबंधक रश्मि कुमारी, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, इंदु कुमारी, मीरा देवी, हिना देवी सहित जीविका दीदियों शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

