Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के 13 कॉलेजों के शासी निकाय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार दरभंगा के महात्मा गांधी कॉलेज में पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार, मिथिला महिला कॉलेज में पीजी वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी गुप्ता को नामित किया गया है. मधुबनी के लूटन झा कॉलेज में पीजी मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष, पीडीकेजे कॉलेज अंधराठाढ़ी, झंझारपुर में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, एसएनएम कॉलेज भैरवस्थान में पीजी भूगोल विभागाध्यक्ष को नामित किया गया है.
केएसआर कॉलेज सरायरंजन में प्रो. हरेकृष्ण सिंह बनें विवि प्रतिनिधि
समस्तीपुर के केएसआर कॉलेज सरायरंजन में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. हरेकृष्ण सिंंह, आरएलएसआरएमडी कॉलेज शिवाजीनगर में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन, विधि महाविद्यालय समस्तीपुर में ललित कला संकायाध्यक्ष डॉ लावण्य कृति सिंह काव्या को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बनाया गया है. बेगूसराय के आरसीएसएस कॉलेज बीहट में एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रोफेसर इंचार्ज, आरबीएस कॉलेज तियाय में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप चौधरी, आरकेए लॉ कॉलेज में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय एवं एमआरजेडी कॉलेज में एसबीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

