दरभंगा. शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को जिले के दो शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दिया जाएगा. इसमें हनुमान नगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरो के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार एवं केवटी प्रखंड के मध्य विद्यालय धनुषी के सहायक शिक्षक आशीष अंबर शामिल हैं. दोनों शिक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार के लिए सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश में शिक्षक दिवस पर 72 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. जितेंद्र कुमार : विज्ञान के क्षेत्र में जितेंद्र कुमार शिक्षा में नवाचार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस विधा का उपयोग करते हुए अपने विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इनके मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह निषेध, बालिका शिक्षा, पक्षियों के संरक्षण आदि पर विशेष काम किया गया है. स्कूली बच्चों एवं समाज में इन मुद्दों पर जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आशीष अंबर : अध्यापन के क्षेत्र में प्रारंभ से ही नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयास आशीष अंबर को राजकीय शिक्षक पुरस्कार के काबिल बनाया है. इनके निबंध एवं लेख आदि कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं एवं समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुके हैं. हाल ही में उनकी दो पुस्तकें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा भारत रत्न प्राप्त महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाशित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

