Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर नवटोलिया में रविवार की रात एक शादी समारोह में डीजे पर अश्लील गीत बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित 10 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से लाल सहनी, करण सहनी, प्रेम सहनी, हीरा देवी, विकास सहनी, बसंत सहनी, उपेन्द्र सहनी व दूसरे पक्ष से सुरेश सहनी व अमरजीत सहनी शामिल है. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक डीजे पर अश्लील गीत बजाने को लेकर महाजन सहनी ने मना किया. इसे लेकर महाजन सहनी व करण सहनी के बीच विवाद शुरू हो गया् यह बढ़कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है