Darbhanga News: दरभंगा. आस्था के केंद्र शक्तिधाम मंदिर से भक्ति की रसधार प्रवाहित होती रही. मंगल पाठ के माध्यम से राणी सती दादीजी की महिमा बखान में श्रद्धा के भाव से दादीजी के भक्त समवेत रहे. जयकारे से वातावरण गुंजायमान होता रहा. शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा शक्तिधाम मंदिर में आयोजित मंगल महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित मंगल पाठ में काफी संख्या में दादी के भक्तों ने मंगल पाठ किया. वाराणसी से आयी पायल अग्रवाल ने अपने मधुर स्वर में मंगल पाठ किया. भक्तगण भी सुर में सुर मिलाकर मंगल पाठ किया. दादी के प्रेम, उल्लास और भक्ति में गोता लगाते रहे. उल्लेखनीय है कि शक्ति धाम मंदिर परिसर पूर्ण रूप से झुंझुनू मंदिर की तरह भक्तिमय और दादी के दिव्य दर्शन की छटा बिखेरता रहा. आयोजन में समिति के अध्यक्ष पवन कुमार बागड़िया के नेतृत्व में नंदकिशोर ढनढ़निया, रूक्मानंद अग्रवाल, दिनेश दारूका, विवेक बजाज, सुबोध सरावगी, रुपेश सरावगी, संदीप दारूका, अभिषेक बूबना, विनोद तुलस्यान, लक्ष्मण पंसारी, संतोष दारूका, अनूप गोयल, संजय पोद्दार, सुमित अग्रवाल, किरण बूबना, रिंकू दारुका के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने सक्रीय भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

