Darbhanga News: कमतौल. ढढ़िया निवासी स्व. चंद्रशेखर साह की पत्नी राधा देवी के औद्योगिक परिसर में व रमौल निवासी मो. अकरम के आवासीय परिसर में मीटर बाइपास कर विद्युत उर्जा चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विभागीय एसडीओ अमित कुमार व जेइ वकील आलम अंसारी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि औद्योगिक परिसर से विद्युत उर्जा की चोरी से विभाग को दो लाख 58 हजार 325 रुपए व आवासीय परिसर से 16 हजार 528 रुपए का नुकसान हुआ है. जुर्माना व बकाए के तीन लाख 18 हजार 204 रुपये की वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी के दौरान दोनों मामले उजागर हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

