Darbhanga News: घनश्यामपुर. स्थानीय पुलिस ने करकौली गांव में हुए शिव साहु हत्याकांड में फरार चल रहे करकौली निवासी दिलीप साहु के पुत्र फूलबाबू साहु व लालाबाबू साहु को शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मृतक शिव साहु के पुत्र प्रकाश कुमार ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे. शनिवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

