Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 15 से 22 दिसंबर तक होगा. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 एवं दूसरी पाली दोपहर एक से तीन तक आयोजित की जायेगी. पहले दिन 15 दिसंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पर्यावरण अध्ययन/ विज्ञान की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में पहली एवं दूसरी कक्षा के लिए हिंदी एवं उर्दू की मौखिक परीक्षा होगी. दूसरे दिन पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए हिंदी/ उर्दू तथा दूसरी पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के अहिंदी भाषी छात्र छात्राओं के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 17 दिसंबर को पहली पाली में तीसरी से पांचवी कक्षा के लिए गणित एवं छठी से आठवीं के लिए दूसरी पाली में इसी विषय की परीक्षा होगी. 18 दिसंबर को पहली पाली में तीसरी से पांचवी कक्षा के लिए अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में छठी से आठवीं के लिए इसी विषय की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को पहली पाली में पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए गणित की मौखिक परीक्षा एवं दूसरी पाली में इन्हीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. अंतिम दिन 22 दिसंबर को पहली पाली में छठी से आठवीं के लिए विज्ञान एवं इसी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. एससीइआरटी के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने परीक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. प्रश्न पत्र इ शिक्षा कोष पोर्टल से डाउनलोड किया जायेगा. मूल्यांकन के दौरान पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. शेष कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य यथावत चलता रहेगा. परीक्षा में जिले के ढाई हजार से ज्यादा विद्यालयों के 06 लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

