Darbhanga News: दरभंगा. श्यामा भक्तों की लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में हुई बैठक में मां श्यामा गौरव ग्रंथ प्रकाशन का निर्णय लिया गया. डॉ जयशंकर झा को ग्रंथ प्रकाशन समिति का अध्यक्ष चुना गया. डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक प्रधान संपादक, डॉ संतोष कुमार पासवान सह संपादक बनाये गये. संयोजक उज्जवल कुमार होंगे. माला झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ आरएन चौरसिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में ग्रंथ प्रकाशन को लेकर लोगों ने अपने विचार रखे. डॉ जयशंकर झा ने कहा कि प्रकाशित होने वाला ग्रंथ मिथिला के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पुनर्जागरण का सशक्त माध्यम बनेगा. इसमें सभी 51 शक्तिपीठों के साथ अन्य महत्वपूर्ण देवी-देवताओं पर केंद्रित रचनाओं का आलेख होगाृ. डॉ मित्रनाथ झा ने ग्रंथ को ऐतिहासिक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने पर विचार रखा. डॉ एडीएन सिंह ने ग्रंथ के लिए फोटो देने की बात कही. शिक्षाविद डॉ शिवकिशोर राय ने कहा कि श्यामा मंदिर परिसर की समस्त देवी-देवताओं को ग्रंथ में यथोचित स्थान दिया जाये. ग्रंथ के प्रकाशन में तन- मन- धन से सहयोग करने की बात कही. दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संदीप तिवारी ने श्यामा माई से संबंधित साक्षात्कारों का शामिल करने का विचार दिया. शिवजी चौपाल, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ संजीत कुमार झा सरस, अंजनी कुमार चौधरी, डॉ आरबी खेतान, प्रकाश चंद्र झा, अशोक नायक, डॉ भक्तिनाथ झा डॉ संतोष कुमार पासवान, ललन झा, विनोदानंद झा आदि ने भी विचार रखे. संजय सुधाकर ने लघु फिल्म बनाने की घोषणा की. आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से मानक होगा ग्रंथ- डॉ अमलेन्दु प्रधान संपादक डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक ने कहा कि यह ग्रंथ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से मानक होगा. मां श्यामा के आशीर्वाद से अपनी सारी ऊर्जा लगाकर हम सभी इसे उम्दा बनायेंगे. लाइब्रेरी के सचिव तरुण कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में समाजसेवी विपिन पाठक, राधारमण झा, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार साह, तुलसीकांत झा, तनुजा चौधरी, राहुल राजवर्धन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

