Darbhanga News: गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर पंचायत के मनसारा कमला बलान बांध सड़क पर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से जख्मी अधेड़ की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय राज लाल यादव के रूप में हुई. शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी छोटकी देवी सहित दो पुत्र व एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि राजलाल बुधवार को सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से वे बुरी तरह जख्मी हो गये. परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, हालत नाजुक देख डीएमसीएच व वहां से पटना रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की शाम अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

