Darbhanga News: बेनीपुर. गौरव स्थापना संकल्प पदयात्रा जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा के नेतृत्व में विधानसभा के अमैठी महादेव स्थान मे पूजा-अर्चना के साथ दूसरे दिन प्रारंभ हुआ. यात्रा रामनगर, नमती, देवराम होते हुए हरिपुर पहुचा. वहां वीर शहीद कैप्टन दिलीप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने अवधेश कुमार झा को जगह-जगह फूल-मालाओं से सम्मानित किया. इस दौरान मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने कहा की बेनीपुर की आत्मा को कमजोर करने की हर कोशिश का जवाब यह पदयात्रा है. हम शहीदों की कुर्बानी, मां-बहनों की आस्था और युवाओं की उम्मीद को जोड़कर बेनीपुर के गौरव की पुर्नस्थापना करेंगे. सत्ता के किसी भी षड्यंत्र को अब जनता माफ नहीं करेगी. कहा कि यह यात्रा बेनीपुर की पीड़ा की नहीं बल्कि बेनीपुर के संकल्प की प्रतीक है. पद यात्रा में उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मायानन्द झा, पूर्व मुखिया पंकज झा, पूर्व मुखिया अनरुद्ध कमती, प्रदीप झा, पशुपति झा, देव कुमार झा, जगरनाथ झा, सोनू कुमार,अंजनी कुमार,पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि पंकज कुमार झा, कृष्ण कांत झा, मुकेश चौधरी, राजीव झा, आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

