Darbhanga News: दरभंगा. गंगवाड़ा स्थित कैंसर अस्पताल में गैर संक्रामक रोगियों को बेहतर उपचार मिल रहा है. कैंसर के अलावा सर्दी- जुकाम, बुखार, उच्च रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (डायबिटीज), हृदय रोग समेत अन्य गैर संचारी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए भी यह अस्पताल एक विश्वसनीय उपचार केंद्र बनकर उभरा है. 23 जनवरी से 31 जुलाई तक यहां के ओपीडी में 1944 मरीज पहुंचे, जिन्हें समुचित उपचार को लेकर चिकित्सकों ने परामर्श दिया. इसमें 686 पुरुष व 1258 महिलाएं हैं. इस प्रकार प्रत्येक माह औसतन 300 से अधिक मरीज इस अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है.
स्थानीय लोगों को मिल रहा लाभ
अस्पताल के शुरू होने से खासकर स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर आसपास के लाेग गंगवाड़ा कैंसर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल कर्मियों के अनुसार अब विभिन्न रोगों की चिकित्सा के अलावा यहां पर अब निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है.क्या होता है गैर संचारी रोग
गैर-संचारी रोग एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता. इस तरह के रोग को गैर- संक्रामक रोग भी कहते हैं. इस बीमारी के कई कारण होते हैं. जीवनशैली या खानपान की आदतों में बदलाव होने पर भी इस प्रकार के रोग हो सकते हैं. चिकित्सकों के अनुसार गैर-संचारी रोगों में हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी, अल्जाइमर, मोतियाबिंद आदि शामिल हैं.23 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन
23 जनवरी 2025 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गंगवारा स्थित कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया था. इसमें कैंसर मरीजों के लिए 200 बेड लगाये गये हैं. यहां पर कैंसर रोगियों के लिये कीमोथेरेपी, पैथोलॉजी जांच एवं दवा आदि की सुविधा है. वहीं कैंसर मरीजों को लंबे उपचार के लिये अभी इंडोर सुविधा प्रारंभ की जानी है. फिलहाल अस्पताल में कैंसर मरीजों को बेसिक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

